दीपावली में माँ लक्ष्मी की पूजा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो रूठ जाएगी माँ लक्ष्मी

दिवाली में माँ लक्ष्मी जी की पूजा का विशेष महत्व है, ऐसा कहा जाता है कि कार्तिक अमावस्या के दिन माँ लक्ष्मी पृथ्वीलोक में आती है, इसलिए माँ लक्ष्मी की पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है, क्योकि जिन घरों में माँ लक्ष्मी की विधिवत पूजा होती है, उस घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है , माँ लक्ष्मी पूजा से खुश होकर उस घर को सुख समृद्धि का वरदान देती है।
दिवाली में माँ लक्ष्मी की पूजा करते समय आपको पूजन की विधि, मुहूर्त का समय जैसे कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है। इसलिए ये जानना जरुरी होता है की वो कौन सा गलतियां है जिसे पूजन के समय नहीं करना चाहिए।
पूजा के लिए इन बातों का रखें ध्यान
दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी के साथ भागवन श्री गणेश जी की भी पूजा करना चाहिए। ईशान कोण में पूजा करने को शुभ माना जाता है। प्रदोष काल अमावस्या में माँ लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए, इस दिन घर में रौशनी की कमी नहीं होनी चाहिए, घर पर रंगोली लगाना चाहिए, प्रवेश द्वार पर तोरण और हल्दी कुमकुम से स्वस्तिक बनाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।