छत्तीसगढ़ खबरें

जॉइंट डायरेक्टर गिरफ्तार : एक लाख रूपये रिश्वत लेते ACB ने जॉइंट डायरेक्टर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ACB की टीम ने जाल बिछाकर मछली पालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ACB की 15 सदस्यीय टीम ने ट्रेप करते हुए ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को इंद्रावती भवन की चौथी मंजिल से गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक मछली पालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह ने विभाग से सम्बंधित मामले की सेटल करने के लिए जांजगीर के सब-इंजीनियर से दो लाख रूपये रिश्वत की मांग की थी. जिसमें से एक लाख रूपये दे दिया गया था. दूसरी किश्त की रकम आज देना था। इंजिनियर रिश्वत की दूसरी किश्त एक लाख रूपये लेकर इंद्रावती भवन पहुंचे थे.जैसे ही जॉइंट डायरेक्टर को रिश्वत दे रहा था इसी दौरान ACB की टीम ने मछली पालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

CG मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का छापा, गौरव समेत अन्य लोगों से ED कर रही पूछताछ

सब-इंजीनियर ने जॉइंट डायरेक्टर द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ACB से की थी. शिकायत के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाकर इंद्रावती भवन की चौथी मंजिल से गिरफ्तार किया।

CG BREAKING: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती पर लगी रोक हटाई, अब इनके परिजनों को मिलेगी छूट

 

 

 

Back to top button
close