JJP-ASP ने जारी की 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, डबवाली से दिग्विजय लड़ेंगे
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. बता दें कि दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (ASP) ने हरियाणा चुनाव एक साथ लड़ने का ऐलान किया है।
दोनों दलों ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि इस रणनीतिक गठबंधन का उद्देश्य कांशी राम और चौधरी देवी लाल की सांस्कृतिक और राजनीतिक विचारधाराओं से प्रेरित होकर राज्य के विकास के लिए एक मजबूत स्तंभ बनना है।
उचाना – दुष्यंत चौटाला
डबवाली – दिग्विजय चौटाला
जुलाना – अमरजीत ढांडा
दादरी – राजदीप फौगाट
गोहाना – कुलदीप मलिक
बावल – रामेश्वर दयाल
मुलाना – डॉ रविंद्र धीन
रादौर – राजकुमार बुबका
गुहला – कृष्ण बाजीगर
जींद – इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
नलवा – विरेंद्र चौधरी
तोशाम – राजेश भारद्वाज
बेरी – सुनील दुजाना सरपंच
अटेली – आयुषी अभिमन्यु राव
होडल – सतवीर तंवर
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
सढौरा – सोहेल
जगाधरी – डॉ अशोक कश्यप
सोहना – विनेश गुर्जर
पलवल – हरिता बैंसला