
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी साल के अंत में होने वाली निकाय चुनाव में बिना गठबंधन के अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है | बताया जा रहा है कि इन चुनावो में जोगी की पार्टी पूरे प्रदेश में अपनी प्रत्याशी मैदान में उतारेगी, इसके लिए जनता कांग्रेस जोगी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है |
आज मंगलवार को राजधानी रायपुर के जोगी निवास में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, बैठक में कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव के लिए तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए है। बैठक में कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी चयन के लिए निर्देश दिए गए है | जिताऊ प्रत्याशी को मैदान में उतारे जाने की बात कही जा रही है, जिससे पार्टी मजबूत हो सके |
मिली जानकरी के अनुसार आज के बैठक में निकाय चुनाव लड़ने वाले इच्छुक लोगों को बायोडेटा भी जमा करने कहा गया है। साथ ही वे जिन क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे है, उस क्षेत्र के बारे में भी जानकारियां भी मांगी गई है |
बता दें कि विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस ने बसपा से गठबंधन करके चुनाव लड़ा था, जिसमें उसके गठबंधन पार्टी ने 7 सीटों पर जीत हासिल किया था | वही लोकसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा था, जिसके बाद गठबंधन टूटने की खबर आई थी लेकिन बाद में दोनों पार्टियों ने इस खबर को नकारा था और एक साथ होने का दावा किया था |
राजधानी रायपुर में आयोजित इस बैठक में जोगी कांग्रेस के विधायक, पदाधिकारी और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे |