देश - विदेश

जम्मू-कश्मीर चुनाव: BJP ने जारी की नई लिस्ट, पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवार घोषित, देखें लिस्ट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बीजेपी ने सोमवार दोपहर उम्मीदवारों की संशोधित लिस्ट जारी कर दी है. पहले चरण के तहत इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं, इससे पहले सोमवार सुबह 10 बजे बीजेपी ने जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. लेकिन बाद में इस लिस्ट को वापस ले लिया गया. अब इसे नए सिरे से जारी किया गया है. लेकिन पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की गई है।

पूर्व डिप्टी सीएम को नहीं मिला था टिकट
इससे पहले जारी की गई लिस्ट में जम्मू कश्मीर में बीजेपी के कई बड़े नेताओं को टिकट नहीं दिया गया था. इसमें पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह भी शामिल थे. निर्मल सिंह ने 2014 में बिलावर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला था।

Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों के साथ बैठक शुरू, 7 राज्यों की सीएस, डीजीपी शामिल, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई की बन रही रुपरेखा

इन्हें दिया गया है टिकट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रविवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दिया गया. सूची के मुताबिक, पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से सैयद वजाहत, इंदरबल से तारिक कीन, डोडा से गजय सिंह राणा को उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर-नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबाण से राकेश ठाकुर, बनिहाल से सलीम भट्ट, शनगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ को उम्मीदवार बनाया है. पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के 16 विधानसभा क्षेत्रों और जम्मू क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. पार्टी ने पहले चरण में कश्मीर घाटी के त्राल, पुलवामा, जैनापोरा, डी. एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (अजजा) और पहलगाम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

 

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close