छत्तीसगढ़ खबरेंदेश - विदेश

Israel Iran War: खाड़ी में कभी भी शुरू हो सकता है युद्ध, अमेरिका ने उठाया ये कदम

Israel Iran War:  इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध और इसमें ईरान के बार-बार कूदने से मध्य एशिया में लगातार तनाव बढ़ रहा है. पिछले महीने में ईरान की राजधानी तेहरान में फिलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद यह तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है. अपने देश में हुई इस हत्या के बाद ईरान ने इजरायल से बदला लेने की धमकी दी थी, अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है दोनों देशों के बिच युद्ध कभी भी शुरू हो सकता है।

बताया जा रहा है कि इस हमले के लिए ईरान सही समय का इंतजार कर रहा था और अब वह इस हफ्ते कभी भी इजरायल पर अटैक कर सकता है. इमिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को देखते हुए अब अमेरिका ने मध्य पूर्व में इजरायल की तरफ विमान वाहक स्ट्राइक समूह और एक निर्देशित मिसाइल पनडुब्बी भेजी है. यह पनडुब्बी तब भेजी गई है, जब राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “हमें बड़े पैमाने पर होने वाले हमलों के लिए तैयार रहना होगा।

अमेरिका ने कहा, सहयोगियों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाएंगे
वहीं अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका अपने सहयोगी की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा. यही नहीं, व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने बढ़ते तनाव पर चर्चा के लिए सोमवार को फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन के नेताओं के साथ चर्चा भी की है.

इसराइल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने मध्यपूर्व में एक पनडुब्बी भेजी है, जो गाइडेड मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम है, अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने आदेश दिए हैं कि इस इलाक़े में जल्दी से एक विमानवाहक युद्धपोत तैनात किया जाए, हमास प्रमुख इस्माइल हनिया की मौत के बाद इसराइल को ईरान और उसके सहयोगियों ने बदला लेने की धमकी दी है, इसी को देखते हुए अमेरिका सुरक्षा के इंतज़ामों को पुख़्ता करने की कोशिश कर रहा है।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close