IRS बिन्नी शर्मा सुसाइड केस में खुलासा, IAS पति ने कई महिलाओं के साथ बनाये थे शारारिक संबंध, नौकरानी से भी बनाता था संबंध
जयपुर में आईआरएस अधिकारी बिन्नी शर्मा की आत्महत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है | मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके आईएएस दामाद गुरप्रीत वालिया के कई महिलाओं के साथ संबंध थे | यहाँ तक की वालिया अपने घर में काम करने वाली नाबालिग नौकरानी के साथ भी सम्बन्ध बनता था |
बता दें कि पिछले माह आईआरएस अधिकारी बिन्नी शर्मा ने अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुश कर ली थी | वे जयपुर में रेवेन्यू विभाग के जीएसटी डिपार्टमेंट में आईआरएस के पद पर तैनात थी । बिन्नी शर्मा को अपने पति गुरप्रीत वालिया के घर में काम करने वाली नाबालिग नौकरानी के साथ ही साथ कई महिलाओं के साथ सम्बन्ध होने के बारे में पता चल गया था | इसके कारण दोनों के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था | दोनों कई सालों तक एक दूसरे से अलग भी रहते थे, कुछ सालों बाद जब आईएएस गुरप्रीत वालिया ने अपना तबादला दिल्ली से जयपुर करवाया था तब फिर बिन्नी शर्मा के साथ आकर रहने लगा था | साथ रहने के बाद भी बावजूद गुरपीत वालिया अपने हरकतों से बाज नहीं आये | गुरप्रीत की हरकतों से परेशान होकर बिन्नी शर्मा उसे तलाक देने की तैयारी कर रही थी |
बिन्नी शर्मा के पिता ने किया खुलासा
बिन्नी शर्मा के पिता ने कई अहम खुलासा करते हुए सुबूत के तौर पर पुलिस को उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी सौंपी है | जिसमें गुरप्रीत वालिया नौकरानी के साथ कमरे में अकेले जाते हुए दिख रहा है | पुलिस के हाथ लगी मृतका अधिकारी डायरी में भी इस बात का जिक्र है कि उसके पति के घर की नौकरानी से संबंध थे | पिता के अनुसार उनकी बेटी की मौत की सबसे बड़ी वजह यही थी, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और नौकरानी से भी पूछताछ किए जाने की तैयारी है, पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में आईएएस अधिकारी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए भी दिख रहा है |
गुरप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस
जयपुर पुलिस ने आईएएस गुरप्रीत वालिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है | इसके साथ ही पुलिस ने लुक आउट नोटिस देश की सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चस्पा किया गया है और साथ ही एयरपोर्ट प्रबंधन को भी इसके बारे में अवगत कराया गया है | ताकि आरोपी देश छोड़कर भाग न सके | आरोपी की तलश पुलिस कर रही है | आरोपी पति गुरुप्रीत वालिया के खिलाफ पुलिस को पुख्ता सबूत मिल चुके हैं. अब पुलिस आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी करवाने की कोशिश कर रही है |