IRCTC Nepal Tour Package: अक्टूबर में बनाएं नेपाल घूमने का प्लान, IRCTC करा रहा खूबसूरत नेपाल की सैर, 6 दिनों की होगी ट्रिप
IRCTC Nepal Tour Package: अगर आप अपने परिवार के साथ कम बजट में विदेश घूमना चाहते हैं तो आपको IRCTC के नेपाल टूर पैकेज को बुक करना चाहिए. नेपाल से भारत के पांच राज्य (उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम) सटे हुए हैं. इसलिए आप आसानी से पैकेज बुक कर घूमने का प्लान कर सकते हैं ।
यहां जाने पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम The Divine Nepal with Muktinath है. इस ट्रिप की शुरुआत चेन्नई से होगी. जिसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC के इस पैकेज में आपको एक साथ पोखरा, मुक्तिनाथ, काठमांडू सहित कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. ये ट्रिप 5 रात और 6 दिनों की होगी. जिसमें आपके रहने, खाने और घूमने का खर्च पैकेज में शामिल होगा. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च ।
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 05 रात और 06 दिनों का होगा. इस ट्रिप में आपको पोखरा, मुक्तिनाथ, काठमांडू सहित कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह टूर पैकेज 05 रात और 6 दिन के लिए होगा।
IRCTC Nepal Tour Package: पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च
सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करने पर आपके 72,000 रुपये लगेंगे. वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 67,000, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 65,700 लगेगा. इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए अलग से 58,000 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर कोई 2 से 11 साल का बच्चा साथ जाता है और आप उसके लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो उसके लिए आपको 57,000 रुपये खर्च करने होंगे।
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 20 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 21-30 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 60 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट का एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा।
किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन: प्रदीप – 9003140739
मदुरै कार्यालय: – राजेश – 8287931977