द बाबूस न्यूज़

IPS Transfer News : IPS अफसरों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

IPS Transfer News. लोकसभा चुनाव के बाद से देश के अलग-अलग राज्यों में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला किया जा रहा है, इसी बीच तेलंगाना सरकार ने भी इंडियन पुलिस सर्विस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव करते हुए 8 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तेलंगाना सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 1 जुलाई को राज्यपाल के नाम पर स्थानंतरण से संबंधित आदेश जारी कर दिया है, जारी आदेश के अनुसार भद्राचलम, भैंस एतुरुनगरम समेत कई जिलों के एएसपी बदले गए हैं। बैच 2021 के आईपीएस ऑफिसर शिवम उपाध्याय, असॉल्ट कमांडर, ग्रेहाउंड्स को एटुरुनगरम, मेलुगु एएसपी पद पर तैनात किया गया है। इस लिस्ट में बैच 2020 और 2021 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।

IPS Transfer News. बैच 2020 के आईपीएस अधिकारी परितोष पंकज, एएसपी भद्राचलम को कोठागुडेम ओएसडी पद पर नियुक्त किया गया है। आईपीएस ऑफिसर सिरीसिट्टी संकीर्थ को राज्यपाल ओएसडी (अतिरिक्त एसपी) रैंक में एडीसी पद पर बरकरार रखा गया है। बैच 2020 के आईपीएस अधिकारी गीते महेश बाबू, एएसपी एटुरुनगरम मुलुगु को ओएसडी मुलुगु पद पर भेजा गया है।

पाटील कान्तिलाल सुभाष, एएसपी, भैंसा, निर्मल को डीसीपी, दक्षिण पूर्व क्षेत्र, हैदराबाद शहर पद नियुक्त किया गया है। वहीं अंकित कुमार शंखवार को परितोष पंकज के स्थान पर एएसपी भद्राचलम पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वह जंगोअन, वारंगल में एएसपी पद पर कार्यरत थे।

Back to top button
close