द बाबूस न्यूज़

IPS Transfer 2024 : आईपीएस अफसरों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

IPS Transfer 2024. हिमाचल सरकार ने Friday देर शाम दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने Police अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार Police अधीक्षक, जिला किन्नौर, रिकांग पियो आईपीएस अधिकारी सृष्टि पांडे को बदलकर एसपी लीव रिजर्व Police मुख्यालय Shimla नियुक्त किया गया है. राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश, Shimla के एडीसी आईपीएस अधिकारी अभिषेक एस को एसपी रिकांग पियो जिला किन्नौर के रूप में नियुक्त किया गया है. अभिषेक एस 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ती पर जाएंगे एडीजीपी राकेश अग्रवाल

IPS Transfer 2024. शिमला. एडीजीपी होम गार्ड आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ती पर जाएंगे. राकेश अग्रवाल हिमाचल कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. Central Governmentने आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को प्रतिनियुक्ति के आधार पर अतिरिक्त महानिदेशक एनआईए के रूप में नियुक्ति दी है. भारत सरकार के उप सचिव संजीव कुमार ने प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को तुरंत कार्यमुक्त किया जाए ताकि वह केंद्र में अपने नए कार्यभार में शामिल हो सकें. प्रदेश सरकार से रलीव होने के बाद आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ती पर जाएंगे.

Back to top button
casibom 733 girişcasibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis
close