द बाबूस न्यूज़

IPS Transfer: 10 IPS अफसरों का ट्रांसफर, IG, DIG, समेत कई अफसरों के बदले प्रभार, आदेश जारी, देखें लिस्ट

IPS Transfer: राज्य सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है, केरल सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए आईजी, डीआईजी, पुलिस आयुक्त, एसपी समेत कई पदों के प्रभार में बदलाव किया गया है।

बता दें कि पिछले महीने राज्य में 29 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था। कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त एस श्यामसुंदर को साउथ जॉन का आईजी बनाया गया है। उन्हें केपीएचसीसी के एमडी पद का अतिरिक्त भी सौंपा गया है।

एसपी स्तर के इन अधिकारियों का हुआ तबादला
मलप्पुरम जिले के एसपी पद पर बैच 2016 के आईपीएस अधिकारी विश्वनाध आर को तैनात किया गया है। इससे पहले इस पद की जिम्मेदारी एस शशिधरण संभाल रहे थे, जिन्हें स्थानांतरित करके सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो, एर्नाकुलम के एसपी पद पर तैनात किया गया है। कोट्टायम क्राइम ब्रांच एसपी पद पर जे हमेंद्रनाथ को नियुक्त किया गया है, वह पहले सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो, एर्नाकुलम के एसपी पद पर तैनात थे। वहीं साइबर ऑपरेशन एसपी हरिशंकर को एआईजी, कार्मिक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

IPS Transfer: परिवहन आयुक्त बदले गए
सीएच नागराजू सी एर्नाकुलम, अपराध, आईजी को स्थानांतरित करके ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ए अकबर को एर्नाकुलम क्राइम ब्रांच का आईजी बनाया गया है।

CG Police Recruitment: पुलिस विभाग में SI, सूबेदार समेत कई पदों पर होगी बंपर भर्ती, वित्त विभाग ने दी मंजूरी

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
केरल पुलिस हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी जयनाथ जे को स्थानांतरित करके प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट्स डीआईजी पद पर तैनात किया गया है। एटीएस डीआईजी पुट्टा विमलादित्य को कोची सिटी डीआईजी और पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा उन्हें डीआईजी, एटीएस पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। थॉमसन जोश, डीआईजी त्रिशूर रेंज को डीआईजी एर्नाकुलम रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomjojobetcasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanjojobet girişCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelcasibom girişCasibomholiganbet
close