IPS Suspended: चुनाव आयोग ने IPS को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
चुनाव आयोग ने आईपीएस किशन सहाय मीणा को सस्पेंड कर दिया है. भारत चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव में उसकी ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन वे चुनाव से पहले ही अपनी ड्यूटी छोड़कर घर लौट आ गए थे जिसके कारण चुनाव आयोग के सिफारिश पर राजस्थान सरकार ने कार्रवाई करते हुए आईपीएस किशन सहाय मीणा को सस्पेंड कर दिया गया।
आईपीएस किशन सहाय मीणा राजस्थान कैडर के आईपीएस है। चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी लगाई थी। बताया जा रहा है कि वे किसी बीमारी से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने चुनाव आयोग से छुट्टी भी मांगी थी लेकिन आयोग की तरफ से छुट्टी नहीं मिली जिसके बाद आईपीएस किशन सहाय मीणा ने चुनाव ड्यूटी बीच में छोड़कर घर चले आये।
चुनाव आयोग ने आईपीएस किशन सहाय मीणा को ड्यूटी में अनियमितता और लापरवाही ठहराते हुए उनके निलंबन की सिफारिश राजस्थान के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि आईपीएस किशन मीणा को झारखण्ड के गुमला ज़िले की तीन विधानसभा सीटों – सिसाई, गुमला, बिष्णुपुर – में पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था, लेकिन वे चुनाव से पहले अपनी ड्यूटी को छोड़कर वापस आ गए थे।