द बाबूस न्यूज़

IPS इस्तीफा : IPS अफसर आनंद मिश्रा ने दिया इस्तीफा, बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा

आनंद मिश्रा की की गिनती असम के बेहद तेज तर्रार पुलिस अफसर में होती है। आनंद मित्रा के बीजेपी के कई बड़े नेताओं से उनके बहुत बेहतर संबंध हैं। उन्होंने अपने आवेदन में निजी जीवन में स्वतंत्रता और सामाजिक सरोकार पर अपना ध्यान केंद्रित करने की बात कही है।

असम के तेज तर्रार आईपीएस अफसर आनंद मिश्रा ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कहते हुए इस्तीफा दिया कि वह सामाजिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। उन्हें हाल ही में मणिपुर हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल में नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपना त्यागपत्र असम सरकार के मुख्य सचिव को दिया है। वह फिलहाल असम के लखीमपुर जिले में बताओ एसपी तैनात हैं। असम के मुख्य सचिव को लिखे एक पत्र में मिश्रा ने अपने इस्तीफे के लिए जीवन में सामाजिक और व्यक्तिगत लक्ष्यों का हवाला दिया।

यह भी पढ़ें : IAS ने विधायक से की शादी : BJP विधायक और IAS परी की शाही शादी के गवाह बने नेता-अभिनेता, देखें Royal Wedding की खूबसूरत तस्वीरें

बीजेपी की टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं मिश्रा

 

बीजेपी की टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं मिश्रा

मिश्रा ने खरमास खत्म होते ही 16 जनवरी 2024 के प्रभाव से अपना त्यागपत्र मंजूर करने के लिए असम सरकार से अनुरोध किया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार के आरा के रहने वाले मिश्रा बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वर्तमान में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कर रहे हैं। आरा सीट केंद्रीय राज्य मंत्री आरपी सिंह के पास है।

यह भी पढ़ें : लोरमी में डिप्टी सीएम अरुण साव का मंच टूटा….साव संग खड़े होने की मची थी होड़, स्वागत के लिए क्षमता से अधिक लोग चढ़े, बाल-बाल बचे मंत्री, देखिए वीडियो

‘फिलहाल राजनीति में शामिल नहीं हो रहा’

फिलहाल राजनीति में शामिल नहीं हो रहा

मिश्रा ने हमारे सहयोगी ईटी से कहा कि फिलहाल मैं राजनीति में शामिल नहीं हो रहा हूं। मैं अपने लिए समय निकालना चाहता हूं। मुझे अपने लोगों के साथ रहने का समय नहीं मिला। मैं कई बार वहां गया और पाया कि उनके जीवन में शायद ही कोई बदलाव आया हो। मैं उनके लिए काम करना चाहता हूं। बता दें कि मिश्रा जब धुबरी में तैनात थे तो सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी। उनके फिटनेस शासन और गिटार बजाने का हर कोई फैन था।

यह भी पढ़ें : CG NEWS : छत्तीसगढ़ में CGPSC, UPSC स्टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणा…CM साय ने इन युवाओं के हित में लिया बड़ा फैसला

बक्सर सीट पर मिश्रा की नजर

बक्सर सीट पर मिश्रा की नजर

एक जानकार सूत्र ने बताया कि मिश्रा की नजर बक्सर से बीजेपी के टिकट पर है। मिश्रा एक ब्राह्मण हैं और चौबे (70) भी पार्टी से फिर से नामांकन पर नजर गड़ाए हुए हैं। मिश्रा ने क्षेत्र में एक्टिव हो गए है। वह छात्रों को मुफ्त कोचिंग दे रहे हैं। जब मिश्रा को धुबरी में तैनात किया गया था, तब उनकी फिटनेस व्यवस्था और गिटार बजाने के कौशल के कारण सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी।

बिग ब्रेकिंग : CGPSC का नोटिफिकेशन जारी….30 डिप्टी कलेक्टर , 6 DSP समेत 143 पदों के लिए होगी परीक्षा…प्रीलिम्स 14 फरवरी को….देखिये किस-किस पद के लिए जारी हुआ विज्ञापन

ips5

Back to top button
close