CM साय से IPS मयंक गुर्जर की शिकायत : Ex MLA राय ने प्रशिक्षु IPS की शिकायत की, कहा – धक्कामुक्की की, मुझे चोट आई….शपथ ग्रहण समारोह में जाने से रोका
पूर्व विधायक और प्रशिक्षु आईपीएस के बीच धक्कामुक्की का मामला तूल पकड़ने लगा है, जेसीसीजे के पूर्व विधायक आरके रॉय ने प्रशिक्षु IPS मयंक गुर्जर की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से लिखित शिकायत की है, साथ ही आईपीएस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है |
जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय ने गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पहुना स्थित आवास में मिलकर प्रशिक्षु आईपीएस की शिकायत की. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि प्रशिक्षु आईपीएस ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने का प्रयास करते हुए डंडे से पिटाई की है. मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है |
आपको बता दें नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रायपुर साइंस कालेज मैदान में आयोजित की गई थी, इस समारोह में पूर्व विधायकों को भी न्योता भेजा गया था, समारोह में शामिल होने पूर्व विधायक श्री राय भी दोपहर तीन बजे बाकायदा पास लेकर पहुंचे थे. उनके साथ पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन के साथ क्षेत्र के भाजपा नेता गए थे.
वीवीआइपी गेट सेक्टर में तैनात आइपीएस मयंक गुर्जर ने सभी पासधारी उन्हें रोकते हुए विवाद करना शुरू कर दिया. पास दिखाने पर कहा कि आप लोगों का गेट पास फर्जी हैं. किसी को भीतर नहीं जाने देंगे. वहीं आईपीएस मयंक गुर्जर ने पूर्व विधायक से किसी तरह की मारपीट से साफ इंकार किया है |