IPS की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग में ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले हुआ हादसा, सीएम ने जताया दुःख
![](https://www.cgnews24.com/wp-content/uploads/2024/12/448-252-23022061-thumbnail-16x9-ips1.jpg)
सड़क हादसे में एक आईपीएस अफसर की मौत हो गई है. आईपीएस अपनी पहली पोस्टिंग पर कार्यभार सँभालने जा रहे थे इसी दौरान उनके गाड़ी का टायर फट गया जिससे उनके गाड़ी सड़क के किनारे मकान और पेड़ से टकरा गई. घटना के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. जहां आईपीएस की मौत गई वही उनके ड्राइवर को चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन को कर्नाटक का कैडर मिला हुआ था. आईपीएस हर्ष वर्धन ज्वाइन करने के लिए जा रहे थे. रविवार की शाम जब वे जा रहे थे इसी दौरान उनके गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी नियंत्रित होकर सड़क किनारे घर और मकान से जा टकरा गई।
बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट से आईपीएस हर्ष वर्धन के सिर पर गहरी चोट आई थी. जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. वहीं ड्राइवर को हल्की चोटे है आई है।
सीएम ने जताया दुख
सीएम सिद्धारमैया ने X पर लिखा, “हासन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण हादसा में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ. यह बहुत दुखद है कि हादसा तब हुआ जब वह वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आईपीएस कार्यालय में कार्यभार संभालने के लिए जा रहे थे. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर्ष बर्धन की आत्मा को शांति मिले. मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.”