
नान घोटाले मामले में आईपीएस मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह के निलंबन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा कि फोन टैपिंग संगीन आरोप है, जो कानून के खिलाफ जाएगा उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी, जो दोषी है उनको बख्शा नहीं जाएगा |
बता दें कि ईओडब्ल्यू ने नान घोटाले मामले में गलत तरीके से जांच के साथ अवैध फोन टेपिंग सहित कई अपराध दर्ज करते हुए डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था | जिसके बाद राज्य सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर आज शनिवार को मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है |
दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में शामिल होकर वापस रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा कि जो कानून के खिलाफ जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, और आगे भी बड़ी कार्रवाई होगी | वही मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लोकसभा के पूरे 11 सीट जीतेगी |