द बाबूस न्यूज़बाबूस ऑफ़ छत्तीसगढ़

IPS प्रमोशन ब्रेकिंग : आरिफ शेख सहित ये आईपीएस अफसर बने आईजी, DIG और सलेक्शन ग्रेड

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आईपीएस शेख आरिफ हुसैन आईजी प्रमोट हो गये हैं। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। 2005 बैच के आईपीएस रायपुर के आईजी हैं। ये प्रमोशन उन्हें 1.1.2023 की तिथि से दिया गया है। 2005 बैच के अफसर आरिफ शेख के अलावा अमरेश मिश्रा, राहुल भगत और ध्रुव गुप्ता को भी आईजी प्रमोट किया गया है। हालांकि आरिफ शेख अभी रायपुर में है, जबकि बाकी के 3 आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है, लिहाजा उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है, 2010 बैच के सदानंद कुमार, अभिषेक मीणा और गिरजा शंकर जायसवाल को सिलेक्शन ग्रेड मिला है।

Advertisement

IAS अफसर से प्रताड़ित महिला डिप्टी कलेक्टर का सोशल मीडिया में 8 पन्ने का खुला पत्र!....लिखी - मेंटली टॉर्चर कर मेंटली स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए थैंक्यू सर....बहुत अच्छे से जानती हूं इस लेटर को लिखने के बाद मेरा क्या होगा, पढ़िए पूरा पत्र
READ
Advertisement
Back to top button