द बाबूस न्यूज़

IPS अफसर का अश्लील वीडियो वायरल!…महिला ने लगाया जबरन यौन संबंध बनाने का आरोप, पद से हटाए गए, देखिये वीडियो

आईपीएस अधिकारी का एक महिला के साथ किस करते हुए वीडियो सामने आया है. यह वीडियो आईपीएस अधिकारी भिमशंकर गुल्ड की है. भिमशंकर ने महिला को जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था. यह बात महिला के पति ने कही है. हांलाकि आईपीएस अधिकारी ने इन आरोपो से इनकार किया है. गौरतलब है कि भिमशंकर गुल्ड कर्नाटक कैडर के 2012 बैच भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं.

कर्नाटक में एक आईपीएस ऑफिसर का एक महिला के साथ आए सेक्स टेप के कारण कर्नाटक पुलिस प्रशासन को शर्मिदगी झेलनी पड़ रही है । बेंगलुरु (ग्रामीण) के एसपी भीमशंकर एस गुलेड पर एक शख्स ने आरोप लगाया है कि वो उसकी पत्नी के साथ जबरन अफेयर का दबाव बना रहे हैं । सबूत के तौर पर उसने ये विडियो भी जारी कर दिया । सोमवार को गुलेड को हटा दिया गया है और उनकी जगह टीपी शिवकुमार को नियुक्त किया गया है । उप मुख्यमंत्री जी परेमेश्वर जिनके पास गृहमंत्रालय भी है उन्होंने गुलेड़ को फिलहाल कई पोस्टिंग नहीं दी है, और अगले आदेश तक उन्हें इंतज़ार करना होगा। आरोप लगाने वाले महिला का पति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वो एक स्टूडियो चलाता है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी गायब है। हालांकि गुलेड ने इन आरोपों से इनकार किया है। फिलहाल मामले की छानबीन के लिये गृहमंत्री ने एक उच्च स्तरीय जांच गठित कर दी है, उन्होंने डीजी और आईजी से इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VGHFTVCl_YY[/embedyt]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close