iPhone 16 Price: एप्पल आईफोन 16 सीरीज, जानिए किस देश में मिलेगा सबसे सस्ता
iPhone 16 Price: एप्पल आईफोन 16 को लॉन्च करने वाली है,इस बार एप्पल अपने नए आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग 9 सितंबर 2024 को कर रहा है. इस फोन को लॉन्च होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन लोगो को अभी से फोन की कीमत जानने की उत्सुक्ता है।
आईफोन काफी महंगे होते हैं, इसलिए लोग यह भी जानना चाहते हैं कि किस देश में आईफोन 16 सबसे सस्ता मिलेगा. इस आर्टिकल में हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाला है कि लॉन्च के बाद आईफोन 16 किस देश में सबसे कम कीमत में बिकेगा. आपको बता दें कि आईफोन 16 की कीमत अलग-अलग देशों में अलग-अलग होती है, जो मुख्य तौर पर टैक्स और अन्य शुल्कों के कारण से होता है।
जापान: सबसे सस्ता विकल्प
जापान में आईफोन की कीमत सबसे कम होती है. एशिया के इस देश में iPhone 16 की कीमत भी सबसे कम हो सकती है. यहां पर टैक्स और अन्य शुल्क कम होने की वजह से iPhone 16 की कीमत अमेरिका की तुलना में 17.9% कम हो सकती है. जापान में iPhone 16 की कीमत लगभग ¥119,800 (लगभग 70,705 रुपये) हो सकती है, जो कि अन्य देशों की तुलना में काफी किफायती होगी।
अमेरिका: सबसे सस्ते विकल्प का प्रबल दावेदार
इस बार की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में भी आईफोन 16 काफी सस्ता हो सकता है. यहां तक कि अपने घरेलू मार्केट में एप्पल आईफोन 16 को सबसे कम कीमत में बेच सकती है. रिपोर्ट के अनुसार यूएसए में आईफोन 16 को 799 यूएस डॉलर यानी करीब 67,106 रुपये में बेचा जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो जापान से भी सस्ता आईफोन 16 अमेरिका में ही मिलेगा।
दुबई: तीसरा सबसे सस्ता विकल्प
आईफोन 16 खरीदने के लिए तीसरा सबसे सस्ता विकल्प दुबई हो सकता है, जहां इसकी कीमत 872 USD यानी करीब 73,237 रुपये हो सकती है।
iPhone 16 Price: भारत में कितनी होगी कीमत
भारत में आईफोन 16 की कीमत 963 USD यानी करीब 80,000 रुपये हो सकती है. भारत के बाद चीन में इस फोन की कीमत 983 यूएस डॉलर यानी करीब 82,560 रुपये होने की उम्मीद है।