देश - विदेश

Indian Railway : ट्रेनों में खत्म होगी वेटिंग लिस्ट की झंझट! इंडियन रेलवे ने बनाया तगड़ा प्लान, सबको मिलेगा Confirm Ticket, जानें पूरी डिटेल

एक लाख करोड़ रुपये निवेश की योजना

डेस्क: Indian Railway भारत में हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफ़र करते है. रेल सेवा देने के मामले में भारत वैश्विक स्तर (global scale) पर चौथे स्थान पर है. वहीं कुछ सालों में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी सुविधाओं और व्यवस्था में बहुत सुधार किए है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के कई सारे नई ट्रेने (New Trains) भी चलाई हैं. लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में यात्री अपनी सुविधा के लिए रिजर्वेशन (Reservation) कराकर ही ट्रेन में सफ़र करना पसंद करते है. लेकिन कई बार वेटिंग लिस्ट (Waiting List) ज्यादा होने के वजह से लोगों को कंफर्म टिकट (confirmed ticket) नहीं मिल पाता है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे (Railway) नई योजना बना रही है. जिससे आने वाले समय में कंफर्म टिकट मिल जाएगा.Indian Railway

रेलवे कर रही तैयारी

Indian Railway जानकारी के अनुसार, साल 2032 तक भारतीय रेलवे वेटिंग लिस्ट (Waiting List) के खत्म करने की तैयारी कर रही है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) का लक्ष्य है कि रिजर्वेशन सीटों (Reservation seats) की डिमांड (Demand) और सप्लाई (Supply) के बीच के अंतर को कम किया जाए. इस योजना के तहत रेल सेवाओं (Rail services) की क्षमता और दक्षता को बढ़ाने के लिए बेसिक रेल स्ट्रक्चर (Basic Rail Structure) को मजबूत किया जा रहा है.

एक लाख करोड़ रुपये निवेश की योजना

Indian Railway बता दें कि रेल मंत्री अश्वनी वैश्नव (Ashwini Vaishnaw) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हमारा लक्ष्य इस दशक के अंत तक वेटिंग लिस्ट को पूरी तरह से खत्म करना है. रेलवे इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कई कदम उठा रहा है. उन्होंने आगे कहा था कि रेलवे यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए नई ट्रेने खरीदने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इस पैसे से पुराने रोलिंग स्टॉक (Old rolling stock) को बदलना है, जिसके लिए 7,000 से 8,000 नए ट्रेन सेट की आवश्यकता होगी.

Back to top button
close