छत्तीसगढ़ खबरें

India Post GDS Vacancy 2024: डाक विभाग में 44,228 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से करें अप्लाई, 5 अगस्त है लास्ट डेट

India Post Recruitment 2024: दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, इंडिया पोस्ट ने जीडीएस के 44228 पदों के लिए आवदेन मांगे है,आवेदन आज से शुरू हो गई है इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकता है, इंडिया पोस्ट जीडीएस पदों के लिए आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – indiapostgdsonline.gov.in. इसका लिंक हमने नीचे भी शेयर किया है जहां से आप सभी जानकारी भी पा सकते हैं और फॉर्म भी भर सकते हैं ।

कौन कर सकता है अप्लाई
डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को अपने सम्बन्धित राज्य की आधिकारिक भाषा को मैट्रिक स्तर पर पढ़ा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

क्या है लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन आज से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2024 है. इस तारीख के पहले ही आवेदन कर दें. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें ।

इन पदों की एक और खास बात ये है कि सेलेक्शन के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है. मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेट्स का चुनाव किया जाएगा. दसवीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी ।

एक परिवार की तीन पीढ़ी को मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ, परिवार ने की पांच बेटियों की शिक्षा से शादी तक की प्लानिंग

कितनी मिलेगी सैलरी
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक अलग-अलग है. जैसे पोस्ट ऑफिस जीडीएस, एबीपीएम और जीडीएस पद की सैलरी महीने के 10,000 रुपये से लेकर 24470 रुपये तक है. वहीं बीपीएम पद की सैलरी 12 हजार से लेकर 29,380 रुपये तक है. इस बारे में कोई भी अपडेट या विस्तार से जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें ।

भरे जाएंगे इतने पद
कुछ समय पहले इंडिया पोस्ट ने शॉर्ट नोटिस निकाला था उस समय अनुमान ये था कि इस भर्ती प्रक्रिया से करीब 35 हजार के आसपास पद भरे जाएंगे. असल संख्या इससे ज्यादा है. इंडिया पोस्ट की जीडीएस भर्ती से 44288 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ये पद आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हिरयाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, एमपी, राजस्थान, झारखंड वगैरह के लिए हैं ।

IAS Transfer: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

 

Back to top button
close