खेल

India Gold Medal: भारतीय महिला पहलवानों का जलवा, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीते 4 गोल्ड मेडल

India Gold Medal: अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में चार भारतीय महिला पहलवानों ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया, अदिति कुमारी, नेहा, पुलकित और मानसी लाठेर ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया हैं, वहीं रौनक दहिया और साईनाथ ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

भारत को पेरिल ओलंपिक्स 2024 में एक भी गोल्ड मेडल नहीं मिला था. लेकिन अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में उसे अभी तक 4 गोल्ड मिल चुके हैं. अदिति कुमारी ने वीमेंस फ्रीस्टाइल 43 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया था. उन्होंने फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता. नेहा ने वीमेंस फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. पुलकित ने वीमेंस फ्रीस्टाइल 65 केजी वर्ग में गोल्ड जीता. वहीं मानसी ने 73 केजी वर्ग में गोल्ड जीता है।

CG BREAKING : महापौर का जाति प्रमाण पत्र निरस्त, बीजेपी पार्षद ने दायर की थी याचिका, नेता प्रतिपक्ष ने FIR और रिकवरी की मांग

भारत अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल भी मिले हैं. रौनक दहिया ने ग्रीको-रोमन 110 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया है. वहीं साईनाथ ने ग्रीको-रोमन 51 किलोग्राम वर्क में ब्रॉन्ज जीता. बता दें कि नेहा ने एस. त्सुत्सुई को 10-0 से पटका. वहीं पुलकित ने फ्रोलोवा को 6-3 से शिकस्त दी. मानसी ने पिरक्षाया को 5-0 से हराया।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close