न्यूज़ताज़ातरीन

IND vs WI: Rohit Sharma की तूफानी पारी, विराट-यशस्वी का शानदार प्रदर्शन, भारत ने पहले दिन बनाए 288 रन

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 288 रन बनाए.

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 288 रन बनाए. विराट कोहली पहली पारी में शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 87 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 36 रन बनाए. रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 80 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, गैब्रियल, केमर रोच और वारिकन ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन 84 ओवरों में 288 रन बनाए. टीम के लिए रोहित और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. इस दौरान यशस्वी ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया. रोहित ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके. वे 10 रन बनाकर आउट हुए. अजिंक्य रहाणे 8 रन बनाकर आउट हुए.

विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी हुई. कोहली ने 161 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 87 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए. जडेजा ने 84 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. कोहली और जडेजा के बीच 201 गेंदों में 106 रनों की साझेदारी हुई. इससे पहले रोहित और यशस्वी के बीच भी शतकीय साझेदारी हुई. इन दोनों ने 139 रनों की साझेदारी निभाई.

वेस्टंडीज के लिए जेसन होल्डर ने 13 ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने 3 मेडन ओवर निकाले. वारिकन ने 25 ओवरों में 55 रन देकर एक विकेट लिया. गैब्रियल ने 12 ओवरों में 50 रन देकर एक विकेट लिया. केमर रोच ने 13 ओवरों में 64 रन देकर एक विकेट लिया. इनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका.

छत्तीसगढ़ के चार सीट समेत 35 सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम ऐलान.... रायपुर से प्रमोद दुबे.... बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव.... महासमुंद और राजनांदगांव में इन्हें बनाया गया प्रत्याशी.... देखिए सूची
READ
Advertisement
Back to top button