IND vs BAN 1st Test : भारत और बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच, जानिए कब और कहां खेला जाएगा
इंडिया vs बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में होगा. बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम ऐलान 8 सितंबर 2024 को कर दिया गया. 16 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
इस सीरीज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी भी हो रही है. पंत 634 दिनों के बाद टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. सड़क हादसे के बाद वह टीम से बाहर रहे थे।
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल शामिल हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, टेस्ट मुकाबले का भारत में स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा, साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी, यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। इसका टॉस सुबह 9.00 बजे होगा।