खेल

IND vs AUS: पिंक बॉल में खेला जायेगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच, टीम में कप्तान की वापसी

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पांच मैंचों की सीरीज की पहला मुकाबला जीतने के बाद भारत दूसरा मैच भी जीत के इरादे से उतरेगी। 6 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मैच खेला जाएगा। यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा। पिंक बॉल से मैच खेले जाने के कारण यह मैच डे नाइट खेला जाएगा।

बता दें कि भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रलिया की टीम को 295 रनों से हरा दिया गया था । भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को बुरी तरीके से हराया था ।

पहले टेस्ट में भारत ने यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल. राहुल की शानदार पारी से 534 का विशाल स्कोर रखा था. यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेलते हुए 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए, वहीं विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेलते हुए 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक बनाया। केएल राहलु ने 77 रन बनाया था ।

IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रिलया के सामने 534 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. 534 रनों का पीछा करने उतरे टीम ऑस्ट्रेलिया 238 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह से भारत ने ऑस्ट्रिलया को 295 रनों से हरा दिया था। कप्तान जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे उन्होंने 8 विकेट लिए पहली पारी में 5 विकेट और दूसरे पारी में 3 विकेट अपने नाम किया था। मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट लिया था।

भारत टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल.

ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, ब्रैंडन डोगेट और सीन एबॉट.

Back to top button
close