देश - विदेश
आयकर की कार्रवाई जारी : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी, कोल माइंस को लेकर विमल सदन में जांच
पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में आईटी की छापेमारी चल रही है। रायपुर की राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में आईटी की छापेमारी से कारोबारियों में भय है। रतनपुर कोल माइंस मामले की जांच करने के लिए आज आयकर की एक टीम कोरबा पहुंची है, जहाँ आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है छत्तीसगढ़ की IT टीम ने 13 स्थानों पर छापा मारा है।
पिछले पांच दिनों से आयकर विभाग की टीम कोरबा के इंडस्ट्रियल एरिया के विमला सदन में कार्रवाई कर रही है। लगभग 15 आयकर अधिकारी जाँच कर रहे हैं। सीआरपीएफ की महिला बल आयकर विभाग की टीम के साथ मौके पर है। विमल सदन में किराये का घर पर परिवार रहता था। आयकर विभाग की टीम आने से पहले ही परिवार के अन्य लोग भाग गए हैं। आयकर विभाग की एक टीम ने कई दस्तावेजों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।