हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करे ये 4 फ़ूड
ख़राब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से आज लोगों में हाइपरटेंशन यानि की हाई ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम बढ़ती जा रही है, ब्लड प्रेशर होने से सीने में दर्द, चक्कर आना, सिर दर्द जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, हाई बीपी के चलते आपको हार्ट अटैक भी आ सकता है,हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन के मरीजों को अपनी डाइट का खास ख्याल रखना होता है इसके साथ ही अपने लाइफस्टाइल में भी बदलाव करना जरुरी होता है, ऐसे में हम बता रहे हैं कि स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिए हाई बीपी के के मरीजों को अपनी डाइट में कौन से फूड्स जरूर शामिल करने चाहिए,
डाइट में जरूर होनी चाहिए हरी सब्जियां
हरी सब्जियों में इतनी ताकत होती है, वो बड़ी से बड़ी बीमारी को भी ठीक कर सकता है पालक, और लेट्यूस जैसी हरी सब्जियां कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं. पोटेशियम किडनी को एक्स्ट्रा सोडियम से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. ऐसे में अगर आप हाई बीपी के मरीज हैं तो इन सब्जियों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.
चुकंदर भी फायदेमंद
नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा चुकंदर में ज्यादा होती है. चुकंदर ब्लड वेसल्स में ब्लॉकेज की स्थिति को ठीक करता है और ब्लड फ्लो को बेहतर करता है. हाइपरटेंशन की स्थिति से इससे आप बच सकते है. चुकंदर को अपनी डाइट में सलाद या फल के तौर पर शामिल कर सकते है
केले के सेवन से ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल
जिनका ब्लड प्रेशर हाई होता है, उनके लिए केला का सेवन करना फायदेमंद होता है, केले में पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है, यह हाई ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल करता है, दिन में आपको एक केले का आपको जरूर सेवन करना चाहिए. आप केले की सब्जी से लेकर उससे घर पर उससे बने हेल्दी चिप्स का तक को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
चुकंदर का सेवन भी फायदेमंद
चुकंदर में नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा ज़्यादा होता है. अगर ब्लड वेसल्स में कहीं ब्लॉकेज की स्थिति बन रही है तो उससे छुटकारा दिलाता और ब्लड फ्लो बेहतर रखता है. इससे आप हाइपरटेंशन की स्थिति से बचे रहते हैं. ऐसे में अपनी डाइट में सलाद या फल के तौर पर चुकंदर को जरूर शामिल करें.
लहसुन को भी अपनी डाइट में करें शामिल
लहसुन एंटी-बायोटिक और एंटी-फंगस है और नाइट्रिक ऑक्साइड को भी बढ़ाता है. यह आपकी मांसपेशियों को आराम देता है. इसके सेवन से स्वाद के साथ-साथ आपका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहेगा.