न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

BREAKING : IG कल्लूरी के साथ EOW की टीम ने CHIPS में दी दबिश, अफसरों में मचा हड़कंप…….ई-टेंडर घोटाले मामले में कई अफसरों से हो रही पूछताछ

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चिप्स टेंडर घोटाले मामले में गुरूवार को ईओडब्लू टीम द्वारा चिप्स के ऑफिस में दबिश देने के बाद आज आईजी कल्लूरी ने अपनी टीम के साथ चिप्स कार्यालय में छापा मारा  | अचानक से हुई छापामार कार्रवाई में कार्यालय में हडकंप मच गई |

Advertisement

चिप्स दफ्तर में आईजी कल्लूरी की टीम चिप्स इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों से पूछताछ कर रही है, इस कार्रवाई के बाद कई बड़े खुलासे सामने आने की बात कही जा रही है | बता दें कि गुरूवार को ईओडब्लू की टीम ने चिप्स ऑफिस में कार्यालय में छापामारा था, इस ईओडब्लू टीम ने चिप्स के फाइल और दस्तावेज को अपने कब्जे में कर लिया था |

बता दें कि बीते दिनों कैग ने रिपोर्ट जारी किया था जिसमें तत्तकालीन बीजेपी सरकार के कार्यकाल में करोंडो के हुए घोटाले को उजागर किया था | कैग ने खुलासा करते हुए बताया था कि पिछली सरकार के कार्यकाल में कई टेंडरों का फार्म चिप्स के दफ्तर से ही भरा गया था और टेंडर भी चिप्स के दफ्तर से ही पास किए गए थे। कैग की इस रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन घोटालों की जांच की जिम्मेदारी ईओडब्लू को सौंपा था | इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में जांच की रिपोर्ट तीन माह में सौपने को कहा था |

प्रदेश में डेंगू से एक और मौत, अब तक 24 लोगों की हो चुकी है मौत!....प्रदेश में नहीं थम रहा डेंगू से मौत का सिलसिला
READ
Advertisement
Back to top button