द बाबूस न्यूज़
IAS वासु जैन ने सारंगढ़ SDM का पदभार संभाला : धान खरीदी का जायजा लेने पहुंचे खरीदी केंद्र, खुद सामने खड़े रहकर कराए तौल
2021 बैच आईएएस वासु जैन ने सारंगढ़ एडीएम का पदभार ग्रहण कर लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश पर पदस्थापना हुई है, इससे पहले आईएएस श्री जैन की पदस्थापना सहायक कलेक्टर बिलासपुर के रूप में था।
ए
सारंगढ़ एसडीएम वासु जैन ने सारंगढ़ तहसील के धान खरीदी केन्द्र दानसरा और मल्दा-ब का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री जैन ने किसानों से खरीदे जा रहे धान की तौल का अवलोकन किया और समिति प्रबंधक से धान खरीदी व्यवस्था के संबंध में जानकारी लिया।
इस अवसर पर खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, सहायक पंजीयक सहकारिता व्यास नारायण साहू और तहसीलदार नेत्रप्रभा सिदार, खाद्य निरीक्षक, मंडी उप निरीक्षक दिलीप बर्मन उपस्थित थे।