द बाबूस न्यूज़

IAS Transfers: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादले, कई के प्रभार बदले, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

IAS Transfers: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कई सीनियर आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं, राज्य सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है , जारी आदेश के अनुसार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी एसएन मिश्रा को गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया है, वही मोहम्मद सुलेमान को नए कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

कृषि उत्पादन आयुक्त एस.एन.मिश्रा को गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. परिवहन विभाग की उनके पास अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी।

उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को लोक निर्माण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

प्रमुख सचिव आयुष अनिरुद्ध मुखर्जी को मध्यप्रदेश भवन का ओएसडी बनाया गया है।

सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा को मत्स्य विभाग, आयुष का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्या शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विवेक कुमार पोरवाल को राजस्व विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया।

विमानन विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया।

सुदाम खाड़े को को जनसंपर्क विभाग का सचिव और आयुक्त बनाया गया।

 

MADHYA PRADESH IAS TRANSFERS LIST

 

 

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close