IAS Transfer: राज्य सरकार एक्शन में, बड़े पैमाने पर IAS-PCS के तबादले, देखें लिस्ट
IAS Transfer: देश के कई राज्यों में अभी तबादला का सिलसिला जारी है, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में भी तबादलों का सिलसिला जारी है। आईएएस के बाद अब पीसीएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 5 आईएएस और कई पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
आईएएस शिव प्रसाद को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। 2012 बैच के आईएएस शिव प्रसाद मौजूदा समय में विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही महिला आईएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।2018 बैच के आईएएस सुधीर कुमार का भी तबादला कर दिया गया हैं। सुधीर कुमार को कानपुर नगर का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईएएस सुधीर कुमार मौजूदा समय में सीडीओ कानपुर नगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इसके साथ 2019 बैच की आईएएस अधिकारी और सीडीओ फिरोजाबाद रही दीक्षा जैन का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। दीक्षा जैन को सुधीर कुमार की जगह सीडीओ कानपुर नगर बनाया गया है। दीक्षा जैन के स्थान पर 2018 बैच के आईएएस शत्रुघ्न वैश्य को सीडीओ फिरोजाबाद बनाया गया है। शत्रुघ्न बैश्य मौजूदा समय में सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर नगर के पद पर तैनात थे। 2017 बैच की आईएएस प्रेरणा सिंह प्रतीक्षारत से ACEO ग्रेटर नोएडा अथारिटी बनाई गई है।