IAS Transfer: बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अधिकारियों के तबादला, आदेश जारी, देखें लिस्ट
IAS Transfer: पंजाब सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है, राज्य सरकार ने 9 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं , ये नियुक्तियां प्रशासनिक आधार पर की गई हैं और तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
नए आदेशों के अनुसार इनके ट्रांसफर हुए
गुरप्रीत कौर सपरा को जालंधर के डिविजनल कमिश्नर का ट्रांसफर किया गया है। अब 2007 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार जालंधर के नए डिविजनल कमिश्नर होंगे।
आलोक शेखर को अतिरिक्त मुख्य सचिव, जेल नियुक्त किए गए हैं।
कुमार राहुल को प्रशासनिक सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के तौर पर पोस्टिंग मिली है।
तेजवीर सिंह को अतिरिक्त मुख्य सचिव, लोकल गवर्नमेंट बनाया गया है।
अजय शर्मा को पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
राहुल तिवारी को विज्ञान, तकनीकी और पर्यावरण विभाग में प्रशासनिक सचिव बनाया गया है। वे हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त दायित्व भी संभालेंगे।
दिलराज सिंह को ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग में प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है।
अमित ढाका को योजना विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है। वे एमजीएसआईपीए का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।