द बाबूस न्यूज़
आईएएस ट्रांसफर ब्रेकिंग : 3 IAS अफसरों का हुआ तबादला, CEO के पद से हटाई गईं रितु माहेश्वरी
योगी सरकार ने फिर से तीन सीनियर IAS अफसरों को बदल दिया है। Ritu Maheshwari को नोएडा की सीईओ पद से हटा दिया गया है । अब वे आगरा की कमिश्नर हैं। लोकेश एम. नोएडा के नए सीईओ बनाये गए है। इससे पहले, लोकेश एम. कानपुर कमिश्नर थे।
Ritu Maheshwari पिछले कुछ वर्षों से नोएडा प्राधिकरण की सीईओ थीं, हाल ही में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ भी थीं। जबकि अमित गुप्ता को कानपुर मंडलायुक्त बनाया गया है। Ritu Maheshwari पिछले पांच वर्षों से नोएडा-गाजियाबाद में कार्यरत थीं।