द बाबूस न्यूज़

IAS Transfer: प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल, 6 IAS अफसरों का ट्रांसफर, वेटिंग में बैठे तीन अधिकारियों को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

IAS Transfer: उत्तराखंड की सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है, उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार (27 अगस्त) को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. तो वहीं वेटिंग में बैठे तीन आईएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है।

धामी सरकरा ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट को बदल दिया है. उत्तराखंड की धामी सरकार की तरफ से अल्मोड़ा के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस वरुणा अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर बनाया गया है. आईएएस अधिकारी वरुणा अग्रवाल 2021 बैच के आईएएस हैं. पिथौरागढ़ के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस आशीष कुमार मिश्रा को हरिद्वार का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है. आशीष कुमार मिश्रा 2021 बैच के आईएएस हैं. पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस अधिकारी अनामिका को देहरादून का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

IAS Transfer: इन अधिकारियों का हुआ तबादला
इसका अलावा सरकार की तरफ से आईएएस अधिकारी दीपक राचंद्र सेठ को पौड़ी का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है. अधिकारी दीपक रामचंद्र सेठ 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. तो वहीं आईएएस अधिकारी राहुल आनंद को रानीखेत का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है. आईएएस अधिकारी आशिमा गोयल को नैनीताल का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

IAS Transfer: वेटिंग में बैठे अधिकारियों को भी जिम्मेदारी
आईएएस अधिकारी दीपक रामचंद्र सेठ, आईएएस अधिकारी राहुल आनंद और आईएएस अधिकारी आशिमा गोयल तीनों ही अधिकारी वेटिंग में थे. अब धामी सरकार ने इन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है।

 

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close