IAS Transfer: 6 IAS अधिकारियों के प्रभार बदले, 4 को मिला प्रमोशन, देखें आदेश
IAS Transfer: केंद्रीय प्रशासनिक स्तर पर बदलाव करते हुए कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 6 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है, वही 4 अधिकारियों को प्रमोशन भी मिला है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
आईएएस देवेश चतुर्वेदी (यूपी, 1989 बैच) को कृषि एवं कल्याण विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। इस्पात मंत्रालय के सचिव पद बैच 1993 के आईएएस अधिकारी संदीप पोंड्रिक को तैनात किया गया है।
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, वामपंथी राजनीति का एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त
इन अफसरों के रैंक और वेतन में बदलाव
अनुराग अग्रवाल, पंजाब कैडर आईएएस, बैच 1990, अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, विदेश मंत्रालय को प्रमोट करके विदेश मंत्रालय, विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया है।
चंद्र शेखर कुमार, अतिरिक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय को पंचायती मंत्रालय का विशेष सचिव बनाया गया है।
पुण्य सलिला श्रीवास्तव, एजीएमयूटी-1993, अतिरिक्त अचिव, प्रधान मंत्री कार्यालय को विशेष सचिव, प्रधान मंत्रालय पद पर तैनात किया गया।
तन्मय कुमार, अतिरिक्त सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को पदोन्नत करके विशेष सचिव बनाया गया है।
अमित अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के रूप में भारत सरकार का सचिव बनाया गया है।
दीप्ति गौड़ मुखर्जी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पद पर सचिव स्तर पर बहाल करके भारत सरकार के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।