IAS Transfer 2024 : आईएएस अफसरों का तबादला, बदले प्रभार, आदेश जारी
IAS Transfer 2024: गुजरात में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। राज्य में तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने स्थानंतरण को लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। इस लिस्ट में हरित शुक्ला, पीडी पलसाना और बी.एच तलाटी का नाम शामिल हैं।
IAS Transfer 2024. बैच 1999 के आईएएस अधिकारी हरित शुक्ला को चुनाव आयोग के अनुमोदन के साथ गुजरात के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। वह इन दिनों विदेश छुट्टी पर हैं, कुछ दिनों में लौटने की उम्मीद है। इससे पहले शुक्ला सरकार के प्रमुख सचिव (पर्यटन, देवस्थानम प्रबंधन नागरिक उड्डयन और तीर्थयात्रा), उद्योग एवं खान विभाग, सचिवालय, गांधीनगर पद पर कार्यरत थे। उन्होनें आईएएस अधिकारी पी भारती की जगह ली है।
बता दें कि पी भारती ने हाल ही में राज्य के 5 विधानसभा सीटों के लिए आम चुनाव और उप चुनाव की निगरानी की थी। मसूरी में उनका प्रशिक्षण पूरा होने बाद राज्य प्रशासन में नियुक्ति की उम्मीद है।
बैच 2021 की आईएएस अधिकारी पीडी पलसाना को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद से हटाकर कृषि, किसान कल्याण और सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव पद पर तैनात किया गया है।