द बाबूस न्यूज़

IAS Transfer 2024: राज्य के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 25 IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों में नए डीडीसी नियुक्त, देखें लिस्ट

IAS Transfer 2024: बिहार सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेवरबदल करते हुए 25 आईएएस अफसरों को ट्रांसफर किया है, जिनमें से 14 आईएएस अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है, साथ ही 11 अफसरों को वोटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है ।

इन अधिकारियों को मिली नई पोस्टिंग
नवादा के डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा को नालंदा का नया नगर आयुक्त बनाया गया है ।
मोतिहारी सदर के एसडीएम श्रेष्ठ अनुपम को मुजफ्फरपुर का डीडीसी बनाया गया है ।
बगहा की डीडीसी अनुपमा सिंह को आरा का डीडीसी बनाया गया है ।
बिहारशरीफ के एसडीएम अभिषेक पलासिया को खगड़िया का डीडीसी बनाया गया है ।
वैशाली के महुआ के एसडीएम चंद्रिमा अत्री को पूर्णिया का डीडीसी बनाया गया है ।
दानापुर के एसडीएम प्रदीप सिंह को भागलपुर का डीडीसी बनाया गया है ।
सारण के नगर आयुक्त सुमित कुमार को पश्चिमी चंपारण का डीडीसी बनाया गया है ।
मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त नवीन कुमार को गया का डीडीसी बनाया गया है ।
सासाराम के नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल को सारण का डीडीसी बनाया गया है ।
खगड़िया की डीडीसी प्रीति को भागलपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है ।
आरा के डीडीसी विक्रम वीरकर को मुजफ्फरपुर का नया नगर आयुक्त बनाया गया है ।
सारण जिले के सोनपुर के एसडीएम निशांत विवेक को गोपालगंज का डीडीसी बनाया गया है ।
डीडीसी प्रियंका रानी को नवादा का डीडीसी बनाया गया है ।
पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर को नालंदा का डीडीसी बनाया गया है ।
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के 18 शहरों में खुलेंगे 57 नए FM चैनल, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी ।

IAS महादेव कावरे होंगे बिलासपुर कमिश्नर, राज्य शासन ने एक घंटे में बदला आदेश, देखें लिस्ट

इन अफसरों को रखा गया वेटिंग में
आशुतोष द्विवेदी, जो मुजफ्फरपुर के डीडीसी थे ।
वैभव श्रीवास्तव, जो नालंदा के डीडीसी थे ।
विनोद दुहन, जो गया के डीडीसी थे ।
अभिषेक रंजन, जो गोपालगंज के डीडीसी थे ।
साहिला, जो पूर्णिया की डीडीसी थीं ।
प्रतिभा रानी, जो पश्चिमी चंपारण की डीडीसी थीं ।
कुमार अनुराग, जो भागलपुर के डीडीसी थे ।
गुंजन सिंह, जो पटना सिटी के एसडीएम थे ।
शेखर आनंद, जो नालंदा के नगर आयुक्त थे ।
निखिल धनराज निप्पणिकर, जो मुंगेर के नगर आयुक्त थे ।
नितिन कुमार सिंह, जो भागलपुर के नगर आयुक्त थे ।

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgiriş
close