द बाबूस न्यूज़

IAS TRANSFAR : मानसून सत्र से पहले 14 IAS अफसरों का तबादला, बदले गए जनसम्पर्क आयुक्त

IAS TRANSFAR. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मानसून सत्र से पहले 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए, मुख्यमंत्री बनने के बाद ये दूसरी बार बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, इससे पहले 19 अधिकारियों के तबादला किया गया था,

बता दें कि गुरूवार की देर रात मध्य प्रदेश में 14 IAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं, जिनमें अपर मुख्य सचिव, सचिव और अपर सचिव स्तर के अफसर शामिल हैं. वहीं, IAS अधिकारी सुदाम खाड़े को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है, ग्वालियर के संभाग आयुक्त IAS डॉ. सुदाम खाड़े को आयुक्त जनसंपर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ. सुदाम खाड़े 2006 बैच के IAS अधिकारी हैं.

14 अधिकारीयों का तबादला
IAS विनोद कुमार- संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल
IAS जे एन कांसोटिया- महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्य प्रदेश, भोपाल
IAS अशोक बर्णवाल- अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, वन विभाग
IAS रश्मि अरुण शमी- प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण
IAS एम सेलवेन्द्रन- सचिव, मप्र शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग विभाग
IAS डॉ. संजय गोयल- सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग
IAS रघुराज एम आर- सचिव, मप्र शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
IAS डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खांडे- आयुक्त, जनसंपर्क, मप्र, भोपाल
IAS बाबू सिंह जामोद- आयुक्त, रीवा संभाग एवं आयुक्त, शहडोल संभाग (अतिरिक्त प्रभार)
IAS स्वतंत्र कुमार सिंह- संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, भोपाल
IAS कृष्ण गोपाल तिवारी- आयुक्त, नर्मदापुरम संभाग
IAS मनोज खत्री- आयुक्त, ग्वालियर संभाग
IAS धनराजू एस- वि.क.अ.-सह-आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर तथा वि.क.अ.-सह-श्रम आयुक्त, मप्र, इंदौर
IAS हरजिंदर सिंह- संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन अपर सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग
IAS सुदाम खाड़े बने जनसंपर्क आयुक्त

Back to top button
close