IAS Transfer: ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 13 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM बदले, देखें लिस्ट
IAS Transfer: राज्य सरकार ने एक बार फिर से प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार देर रात कई जिलों के आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है. कई जिलों के डीएम बदले गए हैं. इनमें लखनऊ से लेकर प्रयागराज और जौनपुर- मुजफ्फरनगर जैसे जिसे शामिल हैं. सरकार की ओर से लिस्ट जारी कर दी गई है. सभी अधिकारियों को तत्काल नए पदों की ज़िम्मेदारी ग्रहण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
यूपी सरकार ने पिछले कुछ दिनों में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार देर रात 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह को अब लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. सीपी सिंह लखनऊ के नए डीएम होंगे. उनसे पहले सूर्य पाल गंगवार इस पद को संभाल रहे थे।
IAS Transfer: इन 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले
यूपी सरकार द्वारा जारी के आदेश के मुताबिक निधि गुप्ता का तबादला अमरोहा कर दिया गया है. वो अमरोहा डीएम पद सँभालेंगी, वहीं घनश्याम मीना हमीरपुर के डीएम बनाए गए हैं. आईएएस अधिकारी दिनेश को जौनपुर के डीएम पद की ज़िम्मेदारी दी गई है. रविंद्र मंडेर को प्रयागराज भेजा गया है वो डीएम प्रयागराज पद सँभालेंगे।
इनके अलावा अरविंद भंगारी आगरा के डीएम बने हैं, नवनीत चहल को आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है. उमेश मिश्रा मुजफ्फरनगर के डीएम की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. आईएएस रविंद्र सिंह फतेहपुर के डीएम बनाए गए हैं. जबकि आगरा के डीएम आईएएस भानु चन्द्र गोस्वामी को अब राहत आयुक्त बनाया गया है।
सभी अधिकारियों को तत्काल नए पदों की जिम्मेदारी ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले यूपी पुलिस में भी कई ट्रांसफ़र-पोस्टिंग की गई है. मंगलवार को दस आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई थी. यूपी की दस सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों के बीच कई अधिकारियों के तबादलों की सिलसिला जारी है।