IAS ने DEO का लगाया तगड़ी फटकार, बैठाया जांच समिति, जानें पूरा मामला
मध्य प्रदेश में जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को बुरी तरह से फटकार लगा दी, कलेक्टर ने डीईओ से कह दिया कि उनको नजरअंदाज करने की कोशिश मत करना, डीईओ की संदेहास्पद कार्यशैली के खिलाफ अब कलेक्टर ने जांच टीम भी बना दी है।
दरअसल, गुना जिले के जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया पर जिला कलेक्टर IAS सतेंद्र सिंह के निर्देशों को अक्सर नजरंदाज करने का आरोप है. दावा है कि डीआईओ की विवादित कार्यशैली के कारण शिक्षा विभाग की व्यवस्थाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई हैं।
Pradhan Mantri Awas Yojana: छत्तीसगढ़ को 8 लाख 46 हजार 931 मिलेंगे आवास, सीएम साय ने पीएम मोदी का जताया आभार
कलेक्टर सतेंद्र सिंह शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर काम किए जा रहे हैं, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी जिलाधीश के आदेशों की अवहेलना कर देते हैं।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने जब डीईओ से किसी विषय पर जानकारी मांगी तो डीईओ जानकारी नहीं दे पाए. इस लापरवाही को देखकर कलेक्टर भड़क गए. कलेक्टर ने डीईओ से पूछा, जब एक शिक्षा विभाग के कर्मचारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं तो अब तक सस्पेंड क्यों नहीं किया गया।