द बाबूस न्यूज़

IAS Smita Sabharwal MarkSheet: UPSC टॉपर टीना डाबी के बाद IAS स्मिता सभरवाल की मार्कशीट वायरल, मिले थे इतने अंक

IAS Smita Sabharwal MarkSheet:  यूपीएससी टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi) की मार्कशीट के बाद अब IAS स्मिता सभरवाल (Smita Sabharwal) की मार्कशीट वायरल हो रहे हैं, IAS स्मिता सभरवाल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर मार्कशीट शेयर की है, Smita Sabharwal को साल 1995 की CISCE इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उन्‍होंने 100 में से 94 अंक हास‍िल किए. जबक‍ि इकोनॉम‍िक्‍स में 100 में से 90 अंक मिले, उनका ये मार्कशीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बता दें कि महज 23 साल की उम्र में स्मिता सभरवाल ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसके बारे में बहुत से लोग सपने ही देखते हैं. उन्होंने साल 2000 में UPSC एग्‍जाम में ऑल इंड‍िया 4 रैंक के साथ सफलता हास‍िल की।

पहले अटेम्‍प में नहीं म‍िली कामयाबी
IAS Smita Sabharwal को सिविल सेवा परीक्षा में अपने पहले प्रयास में सफलता नहीं म‍िली. बावजूद इसके स्मिता ने अपना दृढ़ संकल्प नहीं छोड़ा और अपने दूसरे प्रयास में, उन्होंने न केवल यूपीएससी परीक्षा पास की, बल्कि ऑल इंड‍िया रैंक (AIR) 4 भी हासिल की. ​​22 साल की उम्र में उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें भारत की सबसे युवा IAS अधिकारियों में से एक बना दिया।

देखिए तस्वीरें : ताजमहल के साये में कुछ यूं नजर आई ये चर्चित IAS जोड़ी, बेहद दिलचस्प है दोनों IAS की लव स्टोरी
 


कौन हैं स्मिता सभरवाल Smita Sabharwal
स्मिता सभरवाल की शैक्षणिक यात्रा किसी प्रेरणा से कम नहीं है। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक बंगाली परिवार में जन्मी स्मिता का पालन-पोषण उनके पिता कर्नल प्रणब दास और उनकी मां पूरबी दास ने किया। उनकी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में हुई। जहां उन्होंने सिकंदराबाद के सेंट ऐन हाई स्कूल में पढ़ाई की।

पहले अटेम्‍प में नहीं म‍िली कामयाबी
स्‍म‍िता को सिविल सेवा परीक्षा में अपने पहले प्रयास में सफलता नहीं म‍िली. बावजूद इसके स्मिता ने अपना दृढ़ संकल्प नहीं छोड़ा और अपने दूसरे प्रयास में, उन्होंने न केवल यूपीएससी परीक्षा पास की, बल्कि ऑल इंड‍िया रैंक (AIR) 4 भी हासिल की. ​​22 साल की उम्र में उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें भारत की सबसे युवा IAS अधिकारियों में से एक बना दिया।

 

 

Image

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close