द बाबूस न्यूज़

IAS Sanjeev Hans: IAS अफसर संजीव हंस को बड़ी राहत, HC ने रद्द की रेप की FIR

IAS Sanjeev Hans:  रेप जैसे संगीन मामलों के आरोपी बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस को पटना हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है, हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में उनके विरुद्ध दायर रेप के एक मामले को खारिज करने के लिए दायर याचिका को स्वीकार कर ली है,उन्होंने अपने ऊपर लगे रेप के आरोप को निरस्त करने के लिए क्रिमिनल रिट याचिका पटना हाई कोर्ट में दायर की थी।

बिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर थाने में एक पीड़िता ने आईएएस संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. उसके बाद आईएएस अफसर ने हाई कोर्ट का रुख किया था. उन्हें तब तत्काल राहत मिल गई थी, याचिका पर सुनवाई चल रही थी।

पटना हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप कुमार की बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनते हुए फैसले की तारीख 6 अगस्त को मुकर्रर करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद आईएएस अफसर संजीव हंस को बड़ी राहत देते हुए कोर्ट ने केस रद्द कर दिया, क्योंकि एफआईआर देर से दर्ज कराई गई थी।

इस मामले में पटना के तत्कालीन एसएसपी राजीव मिश्रा द्वारा पर्यवेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद ईडी ने जांच शुरू की थी, जिसमें स्पष्ट रूप से बड़े स्तर पर पैसे के लेन-देन का उल्लेख किया गया था. इस रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि पीड़िता ने आईएएस अफसर पर गैंगरेप का आरोप लगाया है।

IAS Smita Sabharwal MarkSheet: UPSC टॉपर टीना डाबी के बाद IAS स्मिता सभरवाल की मार्कशीट वायरल, मिले थे इतने अंक

इस रिपोर्ट में शामिल फंड के स्रोत का पता लगाने की मांग की गई. पर्यवेक्षण रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि संजीव हंस ने चंडीगढ़ में सुरेश प्रसाद सिंघला के नाम पर 95 करोड़ रुपए में एक रिसॉर्ट खरीदा था, जिसके बाद ईडी अधिकारियों ने उनकी निर्माण फर्म के कार्यालयों पर छापेमारी की थी।

आरोपियों पर पीड़िता के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के अलावा आपराधिक यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. इतना ही नहीं यौन उत्पीड़न के बाद पीड़िता का गर्भपात कराया गया. पर्यवेक्षण रिपोर्ट में दावा किया गया कि आईएएस संजीव हंस स्पष्ट रूप से केस से जुड़े हुए हैं।

ईडी की कार्रवाई के बाद बिहार सरकार ने विवादित आईएएस अधिकारी संजीव हंस को उनके पद से हटा दिया था. इस संबंध में राज्य सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी थी. आरजेडी ने राज्य सरकार पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए दागी अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था।

Chhattisgarh News: अब इस IAS के वाट्सएप अकाउंट का तैयार हुआ क्लोन, साइबर ठगों ने बनाया फेक वाट्सएप अकाउंट, कलेक्टरों को भेजे कई मैसेज…अफसरों ने की यह अपील

1997 बैच के अधिकारी हैं संजीव हंस
बता दें कि बिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस का विवादों से पुराना नाता रहा है. बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ऊपर भ्रष्टाचार और रेप जैसे संगीन आरोप हैं. 1997 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर एक महिला ने पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव के साथ मिलकर दुराचार का आरोप भी लगाया था. उसके बाद आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके कई ठिकानों पर बीते दिनों ईडी की छापेमारी भी हुई थी. संजीव हंस और गुलाब यादव दोस्त बताए जाते हैं।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close