द बाबूस न्यूज़

IAS IPS Transfer: आईएएस-आईपीएस अफसरों का तबादला, राज्य के 4 आईएएस और 1 आईपीएस अफसर का ट्रांसफर, आदेश जारी, देखें लिस्ट

IAS IPS Transfer: कर्नाटक सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य में एक साथ 4 आईएएस अफसरों का स्थानंतरण हुआ है। एक आईपीएस अधिकारी को नवीन पदस्थापना मिली है। शासन ने 31 जुलाई बुधवार को तत्काल प्रभाव से तबादले का आदेश जारी किया है। अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • बैच 1992 की आईएएस अधिकारी श्रीमती उमा महादेवन को अगले आदेश तक कौशल विकास, उद्यमिता और आजीविका विभाग, बेंगलुरू के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें कौशल विकास, उद्यमिता और आजीविका विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद का समवर्ती प्रभार सौंपा गया है।

 

  • बैच 2010 के आईएएस रमेश डी.एस को निदेशक, बागवानी विभाग, बेंगलुरू को मैसूर डिवीजन के क्षेत्रीय आयुकर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले इस पद पर डॉ. प्रकाश जी.सी पदस्थ लेकिन उनके रिटायरमेंट के बाद पोस्ट खाली हो गया था।
  • अंजुम परवेज, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सरकार, ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग, बेंगलुरू को अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग के पद पर तैनात किया गया है।

 

  • डॉ अरुंधति चंद्रशेखर, आयुक्त, पंचायत राज, बेंगलुरू को तत्काल प्रभाव से निदेशक, अब्दुल नजीर साब राज्य ग्रामीण विकास और पंचायत राज संस्थान (ANSSARD), मैसूर पद समवर्ती प्रभार सौंपा गया है। इसी के साथ श्रीमती शिल्पा नाग सी.टी को समवर्ती प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
  • आईपीएस अधिकारी प्रणव मोहंती, पुलिस महानिदेशक, पुलिस कंप्यूटर विंग, बेंगलुरू को पुलिस महानिदेशक, आंतरिक सुरक्षा प्रभाग के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा उन्हें पुलिस महानिदेशक (साइबर अपराध और नारकोटिक्स) आपराधिक जांच विभाग, बेंगलुरू पद का समवर्ती प्रभार सौंपा गया है।

ias ips transfer

Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking GirişBets10holiganbet girişgrandpashabet giriş
close