बाबूस ऑफ़ छत्तीसगढ़द बाबूस न्यूज़
IAS ब्रेकिंग : IAS नीलेश क्षीरसागर बनाये गए चुनाव आयोग के ज्वाइंट CEO, शिखा राजपूत होंगी रिलीव
Advertisement

IAS नीलेश क्षीरसागर को चुनाव आयोग में ज्वाइंट सीईओ नियुक्त किया है। नीलेश क्षीरसागर का नाम भारत निर्वाचन आयोग ने मंजूर किया है।
नीलेश क्षीरसागर की ज्वाइंट सीईओ नियुक्ति के बाद शिखा राजपूत अब चुनाव आयोग के एडिश्नल सीईओ पद से रिलीव हो जाएंगी। राज्य सरकार ने ज्वाइंट सीईओ के नामों का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग ने नीलेश क्षीरसागर को चुना। 2011 बैच के IAS नीलेश फिलहाल GAD में कार्यरत हैं।
Advertisement