द बाबूस न्यूज़द ब्यूरोक्रेट्सबाबूस ऑफ़ छत्तीसगढ़
IAS सौरभ कुमार ने रायपुर कलेक्टर का लिया चार्ज, 2009 बैच के हैं IAS…बिलासपुर और रायपुर जैसे दो बड़े निगम में संभाल चुके हैं आयुक्त की जिम्मेदारी
Advertisement

आईएएस सौरभ कुमार ने रायपुर कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है निवर्तमान कलेक्टर एस भारतीदासन के विदाई कार्य सौरभ कुमार ने पदभार संभाला । इससे पहले सौरभ कुमार रायपुर नगर निगम आयुक्त के पद पर पदस्थ थे।
2009 बैच के आईएएस सौरभ कुमार बेहद सरल और शांत स्वभाव के कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले सौरभ दंतेवाड़ा कलेक्टर रह चुके हैं, चिप्स के सीईओ का पद भी संभाल चुके हैं, बिलासपुर और रायपुर दो बड़े निगम में आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
Advertisement