IAS सौरभ कुमार ने बिलासपुर कलेक्टर का संभाला कार्यभार, जानिए क्या कहा उन्होंने….
आईएएस सौरभ कुमार ने सोमवार को बिलासपुर कलेक्टर का पदभार संभाल लिया, जहाँ उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर चार्ज ग्रहण करते ही जिले के अधिकारियों कर्मचारियों से सौजन्य मुलाकात की फिर मीडिया से मुखातिब हुए, जहाँ उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजनाओ सहित आम जनता की समस्याओं का निराकरण शामिल है, जिसे गंभीरता से पूरा किया जाएगा, वही उन्होंने कहा कि सप्ताह के एक दिवस जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा जहाँ जिले के फरियादी अपनी समस्या, शिकायत और मांग संबंधी सुनवाई की जाएगी, इसके साथ ही पूरे सप्ताह वह स्वयं अपने कार्यालय में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक सुनवाई करेंगे।
पदभार लेते ही वे रतनपुर माँ महामाया देवी के दर्शन के लिए पहुँचे, इसके पहले कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर कलेक्ट्रेट पहुँचे उन्होंने अतिरिक्त ज़िलाधीश जयश्री जैन को प्रभार सौंपा तथा रायपुर के लिए रवाना हो गए। तत्पश्चात 12 बजे आईएएस सौरभ कुमार रायपुर से सीधे बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुँचे और पदभार ग्रहण किया जहाँ सभी ने उनका स्वागत किया।