द बाबूस न्यूज़द ब्यूरोक्रेट्सबाबूस ऑफ़ छत्तीसगढ़

IAS रानू साहू ने कोरबा कलेक्टर का लिया चार्ज, 2010 बैच की हैं IAS…जानिए उनके बारे में

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रानू साहू ने कोरबा कलेक्टर की कमान संभाल ली है। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार कार्यभार सौंपकर स्वागत किया । वे कोरबा जिले की 15वीं कलेक्टर होंगी।2010 बैच के आईएएस रानू साहू जीएसटी कमिश्नर व एमडी पर्यटन मंडल का जिम्मेदारी संभाल रही थी ।

Advertisement

पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों से चर्चा की।  रानू साहू ने अधिकारियों से कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता पूर्वक करना है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि टीम भावना एवं समन्वय से काम करते रहेंगे।

2010 बैच के आईएएस रानू साहू मूलतः गरियाबंद के पांडुका की हैं । इससे पहले रानू साहू एसडीएम सारंगढ़, सीईओ जिला पंचायत कोरिया, निगम कमिश्नर बिलासपुर, एडीएम अंबिकापुर, डायरेक्टर हेल्थ, कांकेर कलेक्टर, बालोद कलेक्टर का पद संभाल चुकी है ।

IAS अफसर के लिए स्पेशल बना Valentine Day, IPS अफसर को किया प्रपोज, मान गई तो ड्यूटी पर ही कर ली चटपट शादी

READ
Advertisement
Back to top button