द बाबूस न्यूज़
IAS ब्रेकिंग : प्रदेश के 7 डिप्टी कलेक्टर बने IAS अफसर, भारत सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन….21 नामों में इन 7 अफसरों का नाम हुआ फाइनल
राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अफसरों का आईएएस अवार्ड हो गया है। भारत सरकार के तरफ से इन सभी अधिकारियों के आईएएस अवार्ड को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने प्रमोशन से बनने वाले आईएएस के सात पदो के लिए 21 डिप्टी कलेक्टरों के नाम भारत सरकार को भेजे थे।
प्रदेश के जिन अफसरों को आईएएस अवार्ड हुआ है, उनमें जयश्री जैन, चंदन संजय त्रिपाठी, प्रियंका हृषि मोहबिया, फरिहा आलम, रोहतिमा यादव, दीपक कुमार अग्रवाल और तुलिका प्रजापति शामिल हैं।इस सम्बन्ध में भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है |