द बाबूस न्यूज़द ब्यूरोक्रेट्सबाबूस ऑफ़ छत्तीसगढ़
Trending
IAS पोस्टिंग ब्रेकिंग : 2019 बैच के ट्रेनी IAS अफसरों को मिली पोस्टिंग….मसूरी अकादमी से फेस-2 की ट्रेनिंग के बाद SDM के रूप में मिली पदस्थापना
Advertisement
2019 बैच के ट्रेनी IAS अफसरों की दूसरी फेस की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद नई पोस्टिंग मिल गयी है । राज्य सरकार ने 6 IAS अफसरों को अलग-अलग जिलों में अनुविभागीय अधिकारी तौर पर पदस्थ किया है। जीएडी सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है।
पोस्टिंग लिस्ट में जितेन्दर यादव को अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर, ललितादित्य नीलम को अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव, नम्रता जैन को अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद, रेना जमील को अनुविभागीय अधिकारी रायगढ़, विश्वदीप को अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद में पोस्टिंग मिली है। इन सभी 6 IAS अफसरों ने हाल ही में दूसरी फेस की ट्रेनिंग पूरी पूरी की है |
Advertisement