द बाबूस न्यूज़

IAS एस भारतीदासन निर्वाचन आयोग में बने एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर, अंबलगन संभालेंगे फ़ूड

राज्य शासन ने आज खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक एस. भारतीदासन से उनके सभी प्रभार वापस लेकर उन्हें निर्वाचन आयोग में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है ।

मुख्य सचिव अजय सिंह ने आज भारतीदासन के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त करने संबंधी आदेश जारी किये है | आयोग की मंजूरी के बाद राज्य शासन ने आज शाम आदेश जारी कर दिया । राज्य शासन ने एडिशनल सीईओ के लिए तीन आईएएस अफसरों का पेनल चुनाव आयोग को भेजा था । इनमें से आयोग ने भारतीदासन के नाम फ़ाइनल कर दिया । इसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें आज रिलीव भी कर दिया ।

वर्तमान में भारतीदासन नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक के साथ ही डायरेक्टर फूड थे, अब राज्य शासन ने फूड का जिम्मा अंबलगन पी को दिया है । वहीं, नागरिक आपूर्ति निगम के लिए अभी कोई पोस्टिंग आदेश जारी नहीं हुआ है । प्रमोटी आईएएस भरतलाल बंजारे को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उप सचिव के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close